विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले ने किया नवगछिया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले के बैनर तले सैंकड़ों किसान, मजदूर, महिलाएं, छात्र - नौजवानों ने शनिवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख महा-गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाओ, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने आदि नारे लगाए गए। इसके उपरांत भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन को ज्ञापन सौंपा।
सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी तो जाति जनगणना कराया गया। जिसमें पाया गया कि राज्य में 95 लाख परिवार यानी 34 प्रतिशत लोग बेहद गरीब हैं, जिनको सरकार ने 2 लाख रुपया रोजगार के लिए देने का वादा किया, लेकिन आज उसमें आय प्रमाण पत्र के नाम पर टालमटोल कर रही है। इसलिए चिन्हित सभी गरीबों को पैसा दें या 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र दिया जाए। दूसरी तरफ सरकार ने 22 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने और भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था लेकिन आज लाखों गरीब आवासविहीन हैं और जमीन के अभाव में मारे - मारे फिर रहें हैं।
इसलिए हमारी मांग है कि सभी गरीबों को रोजगार, आवास, भूमिहीनों को जमीन दे सरकार। प्रदर्शन में नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय, सुरेश कुंवर, रविन्द्र मिश्र, गुरुदेव सिंह, वकील मंडल, राजेंद्र पंडित, राधेश्याम रजक, अशोक मंडल, मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, पुनामा प्रताप नगर पंचायत की सरपंच नीतू देवी, रामचरण मंडल, ईश्वर मंडल, भूटेश मंडल, बीरबल मंडल, सहित सैकड़ो की संख्या में गरीब मजदूर महिला पुरुष शामिल थे!
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।