विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का हड़ताल जारी, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
भागलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का हड़ताल आठवें दिन सोमवार को भी जारी रहा।
इस हड़ताल के कारण स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है। आम लोगों को अपनी इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त हड़ताली कर्मियों की समान काम समान वेतन की मांग है। साथ ही फेशियल अटेंडेंस सिर्फ एनएचएम कर्मियों के लिए ही क्यों, यह नियम सभी कर्मियों पर लागू होने चाहिए। कहा गया कि हमलोग क्षेत्र में लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर-दूर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण से लेकर के सभी सरकारी कार्यों को बखूबी निर्वहन करते हुए अपने कार्य को संपादन करते हैं। उसके बाद भी हम लोगों को ना तो किसी प्रकार की सुविधा दी जाती है और ना ही कोई भत्ता। यहां तक की हम लोगों की मानदेय एक दैनिक मजदूर से भी कम है। हमलोगों को मात्र 11500 रुपये मिलते हैं। इसी में ही हमको रूम किराया देना पड़ता है। आने जाने में भी अच्छे पैसे खर्च हो जाते हैं। हमलोग किसी तरह से अपना जीवन निर्वाहन कर रहे हैं। हमलोगों को अपनी ही खर्चा उठाने में काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा है, तो अपने बच्चों और परिवार का खर्चा उठाने में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा आप समझ सकते हैं। लेकिन सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है। उनको जगाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
अब ग्रामीण परिवेश में जनता को अपनी इलाज कराने में भी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने भी इनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा था कि इनकी मांगे जायज है। इसपर सरकार अवश्य ध्यान देगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।