विभिन्न परियोजनाओं को लेकर जमीन का सर्वे

WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न परियोजनाओं को लेकर जमीन का सर्वे


भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड में बिहपुर विस क्षेत्र में उद्योग-कौशल विकास और स्वास्थ्य शिक्षा परियोजना को लेकर जमीन का सर्वे शनिवार को किया गया।

सर्वे कार्य के दौरान बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जिला परिषद और बिहार राज्य पंचायती राज समिति के सदस्य ई.शैलेंद्र के साथ पहुंचे जेडी गोयंका हेल्थकेयर पटना के निदेशक संजय सिंह, कार हब पटना के निदेशक रणवीर सिंह और शिक्षा व माइनिंग सेक्टर से जुड़े कुमार इंटरप्राइजेज रांची के निदेशक अनुज कुमार ने बताया कि अभी प्रथम चरण में जरूरी तीन से साढ़े तीन एकड़ भूमि की उपलब्धता, भौगोलिक स्थिति एवं बुनियादी सुविधाओं का सर्वे किया गया। यहां उर्पयुक्त परियोजनाओं चरणबद्ध रूप से विकसित किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम जैसे नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना है। इसके बाद आगे पारा मेडिकल, बीएड जैसे पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए 300 बेड के अस्पताल की स्थापना भी प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि इस टीम के साथ विधायक प्रतिनिधि ई.कुमार गौरव एवं जिला मंत्री रूपेश रूप भी थे। वहीं संजय सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट के अगले चरण में यहां लॉ कालेज की स्थापना और स्तरीय स्कूल खोलने की योजना है। यह पहल बिहपुर विस के युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story