विभागीय प्रचार प्रसार को लेकर बैठक आयोजित
भागलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में महादेव शंकर लाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर पकड़तल्ला कहलगांव में शनिवार को विभागीय प्रचार प्रसार बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्घाटन भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार राय, प्रांतीय प्रचार प्रसार सह प्रमुख शशि भूषण मिश्र एवं स्थानीय पत्रकार मृत्यंजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रांतीय प्रचार-प्रसार के सह प्रमुख शशि भूषण ने अतिथियों का परिचय कराया।
विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि प्रचार-प्रसार विद्या भारती का दर्पण है। निरंतर कार्य करने से ही कौशल का विकास संभव है। सद्गुण एवं अच्छाइयों का प्रचार करना भी हमारा नैतिक दायित्व है। यूट्यूब, फेसबुक पर भी मैसेज भेजें। अपने दायित्व का निर्वहन करना भी अपनी नैतिकता है। ई-पत्रिका के लिए फोटो और समाचार होना चाहिए।
प्रांतीय प्रचार प्रसार सह प्रमुख शशि भूषण मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यालय के छोटे छोटे कार्यक्रम का फोटो, विडियो एवं समाचार बनाकर भैया/बहन/अभिभावक के ग्रूप में डालकर विद्यालय को समाज तक पहुँचाना है। भारती ई पत्रिका के लिए समाचार एवं फोटो दिए गए मेल पर भेजना है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार राय ने सभी विद्यालयों से आये प्रचार -प्रसार प्रमुख को धन्यवाद दिया और कहा कि अपने क्षेत्र में जाकर विद्यालय की गतिविधि को समाज तक पहुँचाकर विद्या भारती के लक्ष्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। इस अवसर पर विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार राय, शशि भूषण मिश्र, मृत्युंजय कुमार, लालमुनि प्रसाद सिंह, दीपक कुमार झा, सोनू कुमार राय, भीष्म मोहन झा, संजय सुमन, धर्मेंद्र कुमार, विद्यालय के समस्त आचार्य एवं विभिन्न विद्यालय से आए 13 प्रचार प्रसार प्रमुख उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।