विधायक संतोष कुमार निराला का नागरिक अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now
विधायक संतोष कुमार निराला का नागरिक अभिनंदन


बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला का सोमवार को दुल्फा पंचायत के अतरवलिया गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह ने किया। विधायक के गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने फूल-माला और अंगवस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सम्मान समारोह में जयप्रकाश सिंह के साथ अखिलेश सिंह कुशवाहा, सुनील राय, नीतू कुशवाहा, राजकिशोर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, छठ घाट विकास तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा।

विधायक ने सभी मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्होंने दुल्फा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story