विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या


भागलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने बुधवार को हरिओ गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात विधायक ने कई बैठक किए। भगवती स्थान, ठाकुरबाड़ी, हाई स्कूल और आंबेडकर चौक पर हुई बैठकों में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या, राशन, आयुष्मान कार्ड, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा स्वाभाविक मृत्यु, दुर्घटना से मृत्यु होने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली राशि पचास हजार और दो लाख की राशि इन सभी मुद्दों पर बात हुई।

सभी योजनाओं के बारे में विधायक ने विस्तार से ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों के द्वारा उठाए गए बिजली की समस्या पर विधायक ने शीघ्र अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। ट्रांसफार्मर भगवती स्थान के पास लगाने का ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। विधायक ने कहा कि जनता का विकास और संगठन की मजबूती दोनों जरूरी है, राष्ट्र निर्माण के लिए। उक्त आशय की जानकारी प्रो गौतम कुमार भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story