विधायक ने राहत और पुनर्वास को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने राहत और पुनर्वास को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


भागलपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर जिले में गंगा और कोसी नदी में आई भीषण बाढ़ से हुई क्षति को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बाढ़ और कटाव से हुई क्षति का आकलन कराते हुए मुआवजा भुगतान एवं विस्थापितों के पुर्नवास की तत्काल व्यवस्था के लिए अनुरोध किया है।

विधायक शर्मा ने पत्र में लिखा है कि गंगा और कोसी में आई भीषण बाढ़ की वजह से भागलपुर जिले के कई प्रखण्ड बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से सैकड़ों परिवारों को गंगा के कटाव एवं बाढ़ की वजह से विस्थापित होना पड़ा है। भागलपुर जिला का गोपालपुर, बिहपुर, खरीक, ईस्माईलपुर, रंगरा, नवगछिया, सबौर, कहलगाँव एवं पीरपैंती प्रखण्ड सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है,जहाँ किसानों की हजारों एकड़ जमीन में लगी खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है, सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

सबौर प्रखण्ड के मसाढू गाँव में सैकड़ों एकड़ किसानों की जमीन एवं तकरीबन 45 घर गंगा के कटाव से नदी में विलीन हो चुका है, लेकिन प्रशासन द्वारा सामुदायिक रसोई के अलावा कोई राहत प्रदान नही किया गया है। दर्जनों गाँवों का अनुमण्डल एवं जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया है। इस बाढ़ से जिले की तकरीबन पाँच लाख की आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई है। गंगा में हो रहे कटाव से सैकड़ों पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने हेतु विवश है। जल संसाधन विभाग का बाढ़ नियंत्रण विभाग अपने कार्यों में पूरी तरह असफल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को ऐसी भयंकर परेशानियों से जूझना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story