विधायक ने जमींदारी बांध का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने जमींदारी बांध का लिया जायजा


भागलपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। गंगा और कोशी नदी के बीच में बिहपुर विधानसभा अवस्थित है। कभी कोशी बलवती होती है तो कभी गंगा। जब ये दोनों नदी बलवती होती है तो काफी जान माल की क्षति होती है।

काफी आर्थिक नुकसान होता है। इसी को देखते हुए रविवार को नरकटिया से नन्हकार तक जमींदारी बांध का निरीक्षण विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने किया। इस दौरान विधायक ने आवश्यक निर्देश जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में बांध को सुरक्षित रखना है। वैसे विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा‌ और कोशी से आम अवाम को सुरक्षित करना है। उक्त आशय की जानकारी प्रो गौतम कुमार भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story