विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित
भागलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, महेश कुमर एवं सिद्धार्थ कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़ कर विज्ञान मेला का उद्घाटन किया गया। उद्देश्य कथन के क्रम में विज्ञान प्रमुख सिद्धार्थ कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना, आविष्कारों में नवीनता लाना, वैज्ञानिक सोच को विकसित करना, शोध के प्रति रुचि जगाना एवं नवाचार के प्रति नई सोच को विकसित करना विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि छात्रों के सोच में नवीनता, कल्पना कौशल का विकास, नवाचार की सोच को विकसित करने के लिए विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है। राजकुमार ठाकुर ने कहा कि विज्ञान वह है जो अपने विचार को बदल दे।
विज्ञान का अर्थ होता है विशेष ज्ञान इसके माध्यम से छात्रों में अविष्कार के प्रति जिज्ञासा का विस्तार एवं निरंतर अभ्यास करने से उनके जिज्ञासा का सामान भी होता है। इस अवसर पर कक्षा शास्त्र से द्वादश के छात्रों के द्वारा विज्ञान वैदिक गणित एवं संगणक पर आधारित अनेकों मॉडल बनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा वैदिक गणित में शंकु परिच्छेद पर आधारित प्रदर्शन त्रिकोणमिति प्रमेय आधारित प्रदर्शन क्षेत्रफल एवं आयतन एवं नवाचार पर आधारित प्रदर्शन बनाए गए। विज्ञान में विज्ञान में गति पर आधारित प्रदर्शन तंतु एवं वस्त्र जैव प्रक्रम वायु प्रदूषण एवं नवाचार पर आधारित अनेक प्रदर्शन छात्रों के द्वारा बनाए गए। मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा और अतिथि परिचय अशोक कुमार मिश्र के द्वारा संपादित किया गया। मौके पर अखिलेश कुमार, शांतनु आनंद, कौशल कुमार, सतीश कुमार गुप्ता, पुष्कर झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।