विद्यालय में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित

विद्यालय में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित


भागलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर के प्राथमिक खंड में शनिवार को कक्षा अरुण से पंचम तक के भैया बहनों के बीच हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताएं भैया बहनों के लिए एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा वह अपने ज्ञान को दिनों दिन निखारता है।

प्रत्येक प्रतियोगिता भैया बहनों को कुछ न कुछ नया सिखाती है। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता से भैया बहनों के अंदर सुंदर लेखन कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। आज के हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा के भैया बहनों को विद्यालय के मंच पर मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम कासंचालन अभिजीत आचार्य एवं अमर ज्योति द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ,मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, शशिकांत गुप्ता, आभाष कुमार ,गोपाल प्रसाद सिंह, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, रेणु कुमारी एवं ललित झा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story