विद्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव


भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में शनिवार कोक्षकक्षा अरुण से पंचम तक के भैया/बहनों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल एवं अभिभावक ऋषिकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि भगवान की छटा निराली है और आपने उनकी छटा का बहुत ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया है। आपके इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान है। बालकों के विकास में माता-पिता की अहम भूमिका होती है। आज के समय में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के ऊपर पूरा फोकस है। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जितनी सहभागिता माता-पिता करवाएंगे उतना ही बालक का विकास होगा। नन्हे मुन्ने भैया बहन राधा कृष्ण के वेश में दिखाई पड़ रहे थे यह सिर्फ वेश में नहीं हैं। इनके अंदर में राधा कृष्ण का भाव है जो जागृत होता है ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से। यह देवी देवता के रूप में यहां उपस्थित हैं।

विद्या भारती ने विद्यालय के एवं बच्चों के विकास के लिए माता के सहयोग के लिए एक योजना बनाई है। जिसे मातृ भारती के नाम से जानते हैं। मातृ भारती विद्यालय में बालक बालिका के विकास के लिए, विद्यालय द्वारा बनाई जाने वाली योजना में सहयोग प्रदान करती है। प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, मंच संचालन अभिजीत आचार्य एवं परिचय शशि भूषण मिश्र द्वारा किया गया। भैया बहनों ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य द्वारा सबों का मन मोह लिया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, ममता जायसवाल, अभिजीत आचार्य, शशि भूषण मिश्र, मनोज तिवारी, सुबोध झा, अमर ज्योति, आभाष कुमार, संजीव ठाकुर, शशिकांत गुप्ता, गोपाल प्रसाद सिंह, सुबोध ठाकुर, कार्यक्रम प्रमुख सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललित झा, रेणु कुमारी, लवली आचार्य एवं लगभग 125 अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story