विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
भागलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में शुक्रवार को 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार झा, चंदन पांडे एवं छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छात्रों के मन में देश भक्ति का भाव विकसित करने के लिए भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कारगिल विजय का वीडियो भी छात्रों को दिखाया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के मन में देशभक्ति का भाव स्वभाविक रूप से विकसित होता है । आजादी एवं अपने देश की रक्षा हेतु भारतीय वीर जवानों का साहस ,समर्पण एवं त्याग छात्रों को प्रेरित करता है।
कारगिल विजय दिवस समर्पण, जुनून एवं देशभक्ति का एक महत्वपूर्ण दिवस है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्रों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक होता है। प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार झा, उत्तम कुमार मिश्रा, राजीव लोचन झा ,पुष्कर झा ,अवधेश भारती, सुबोध चौधरी कुमारी सविता एवं सभी आचार्य बंधु भगनी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।