विद्यालय में मनाई गई महावीर स्वामी की जयंती

विद्यालय में मनाई गई महावीर स्वामी की जयंती
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में मनाई गई महावीर स्वामी की जयंती




भागलपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी के वंदना सभागार में शनिवार को महावीर स्वामी की जयंती भैया बहनों द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल एवं शिशु भारती के अध्यक्ष शाश्वत सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर एवं महावीर स्वामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया ।

मौके पर ममता जायसवाल ने कहा कि महावीर स्वामी की जयंती 21 अप्रैल को है। किंतु रविवार होने के कारण पूर्व संध्या पर आज भैया बहनों के द्वारा मनाया जा रहा है। महावीर स्वामी के जीवन एवं शिक्षाओं से भैया बहनों को प्रेरणा लेकर जीवन में उचित पथ पर चलना चाहिए। अहिंसा ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ एवं आनंदमय है। सभी प्राणियों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। हर व्यक्ति सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करके देवत्व को प्राप्त कर सकता है। असली शत्रु व्यक्ति के भीतर है वह है क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति एवं नफरत। हमारे अंदर स्थित इन शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना ही महावीर स्वामी के संदेश का पालन करना है।

आज जयंती के अवसर पर अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता भैया बहनों के बीच आयोजित हुई, जिसमें कक्षा अरुण से पंचक तक में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अगले दिन प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, आभाष कुमार, गोपाल सिंह, शशिकांत गुप्ता, सुबोध ठाकुर, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललित झा एवं रेणु कुमारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story