विद्यालय में तिथि भोज का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में तिथि भोज का आयोजन


भागलपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथे वर्षगांठ पर आयोजित शिक्षा सप्ताह के समापन पर शनिवार को पोषण दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर के शिक्षक ने बच्चों के लिए तिथि भोज का आयोजन किया। जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत मुख्य प्रावधान है।

इसके साथ ही ईको क्लब द्वारा विद्यालय में पोषण वाटिका देखरेख करते हुए एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत मां के साथ विद्यालय में फलदार वृक्ष लगाए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज पोषण दिवस के रूप में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के स्वाद बदलने तथा विद्यालय में उत्सव माहौल बनने के लिए शिक्षकों ने तिथि भोज का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने उत्साहित होकर भाग लिया।

इस अवसर पर शिक्षक बिन्दु कुमारी, नवल किशोर पंजियारा, अभिनाश सरोज, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, अंजुम रागीब अहसन, कौशिल्या कुमारी, पुष्पलता, मुरली कुमार मंडल, राजीव, नाहिदा, मिनाक्षी सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story