विद्यालय परिसर का किया गया निरीक्षण

विद्यालय परिसर का किया गया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय परिसर का किया गया निरीक्षण




भागलपुर, 09 मई (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में गुरुवार को विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया से 200 से अधिक शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के भौतिक संसाधनों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्तीपुर जिला के 200 से अधिक शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के वंदना सभा, पुस्तकालय, संगणक कक्ष, क्रीडकक्ष, कीड़ा क्षेत्र ,भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला आदि का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय व्यवस्था पक्ष की भी जानकारी ली गई। संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर अपने-अपने विद्यालयों में उसका अनुपालन करना ही शिक्षकों के लिए शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story