वित्त मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण, गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत

WhatsApp Channel Join Now
वित्त मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण, गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई के दिए संकेत


भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के एचओडी प्रवीण कुमार ने अपनी टीम के साथ व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबौर अस्पताल, बहादुरपुर हाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित प्रखंड के कई अन्य स्थानों का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में प्रवीण कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता की तथा कार्यों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और आम जनता को मिल रहे लाभ की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।

प्रवीण कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जहां कहीं भी कार्य में अनियमितता या लापरवाही पाई जाएगी, वहां कार्रवाई होना तय है। उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को अपने कार्यों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए, इसके लिए सभी विभागों का आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। निरीक्षण के दौरान टीम ने रिकॉर्ड, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। वित्त मंत्रालय की इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन में हलचल देखी गई है। वहीं आम लोगों को उम्मीद है कि इससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार आएगा और लापरवाही पर अंकुश लगेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story