विज्ञान के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा विज्ञान प्रदर्शनी:पंकज
नवादा, 30 दिसम्बर(हि. स.)।नवादा शहर के राम नगर मोहल्ला में स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल सह किड्स जोन के प्रांगण में पांच दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी और आनंद मेला का आयोजन किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि विज्ञान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह विज्ञान मेला ।बच्चों ने कई अद्भुत शोध की विषयों को प्रदर्श के रूप में आम लोगों को दिखाया है ।विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने भारत के भविष्य से संबंधित लगभग 100 से अधिक मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कचरे के इस्तेमाल से विद्युत धारा का निर्माण करना, चंद्रयान 3 का वर्किंग मॉडल, स्मार्ट सिटी, वाइल्ड लाइफ संरक्षण , सैटेलाइट , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , भूमिगत जल संरक्षण, सौर मंडल का चलंत मॉडल, एयर प्रेशर मॉड्यूल आदि का प्रदर्शन किया।इस दौरान विद्यार्थियों के कई मॉडल अभिभवकों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे ।
कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा प्राचार्य मनोरंजन कुमार सिन्हा के द्वारा फीता काट कर किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे ही आने वाले समय में देश का भविष्य हैं। आप सभी के कन्धों पर ही देश का उज्ज्वल भविष्य निर्भर करता है। साथ ही उन्होंने इस मौके पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, संगीत, पाक कला आदि का भी ज्ञान होना चाहिए, इससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बी पी एस किड्स जोन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सत्र 2024- 25 के लिए वर्ग प्री नर्सरी से लेकर यू के जी तक नए नामांकन पर नामांकन शुल्क, पाठ्य पुस्तक तथा स्कूल पोशाक निःशुल्क देने की घोषणा की । साथ ही साथ ऊपर वर्ग के बच्चों के नामांकन पर स्कूल पोशाक निशुल्क देने की घोषणा की । अभिभावकों से निवेदन है कि इस अवसर का शीघ्र लाभ उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।