विक्षिप्त युवती ने ललमटिया थाना परिसर में किया हंगामा

विक्षिप्त युवती ने ललमटिया थाना परिसर में किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
विक्षिप्त युवती ने ललमटिया थाना परिसर में किया हंगामा




भागलपुर, 30 जून (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना के पुलिस पदाधिकारियों का पाला रविवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से पड़ गया। उक्त युवती ने सिर्फ थाने में घुसकर रखे कागजातों को तितर बितर करते हुए थाने के तीन महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी सहित अपने चार स्वजनों को दांत काट कर लहूलुहान कर दिया। लगभग आधे घंटे तक थाना परिसर और सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। फिर किसी तरह उक्त युवती को काबू कर उसके स्वजन घर ले गए। तब पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

ललमटिया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के फांड़ी गली के रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की छोटी बहन मीनू कुमारी ने थाने में मारपीट की शिकायत की थी। उसी आवेदन की जांच के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी उसके घर पर गई थी। पुलिस जब घर पर पहुंची तो उसके पिता ने कहा थाने पर इसे ले जाकर थोड़ा समझा दीजिए। पुलिस पदाधिकारी उसे थाने लेते आए। साथ में उसके स्वजन भी आए थे। थाना आते ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसे कंट्रोल करने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी के कंट्रोल में नहीं आ रही थी। तभी एंबुलेंस बुलाया गया। लेकिन उसके स्वजन का कहना हुआ की हम इसे घर ले जाएंगे। वहीं घायल महिला पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story