विक्रमशिला मीडिया ग्रुप की हुई बैठक
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)।विक्रमशिला मीडिया ग्रुप की एक अहम बैठक रविवार को कहलगांव के गांगुली पार्क स्थित विक्रमशिला बिहार के सभागार में ग्रुप के वरीय सदस्य कुमार आशुतोष की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मीडिया ग्रुप के सक्रिय सदस्य तथा लेट्स इंस्पायर ग्रुप बिहार के प्रणेता आईपीएस विकास वैभव का आगामी 23 जनवरी को कहलगांव में सम्मान किया जाए।
यह भी निर्णय लिया गया के विक्रमशिला महोत्सव 2026 के आयोजन में ग्रुप सकारात्मक पहल करे तथा महोत्सव आयोजन में जो कमियां रहती हैं। उसे दूर करने के लिए सक्षम पदाधिकारी से अनुरोध किया जाए। विक्रमशिला, बटेश्वर, गंगा नदी के बीच अवस्थित तीन पहाड़ियां आदि महत्व के स्थलों पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कराया जाए तथा विक्रमशिला महोत्सव के अवसर पर प्रसारण कराया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि विक्रमशिला मीडिया ग्रुप का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी भागलपुर से मिले तथा विक्रमशिला महोत्सव 2026 को गत वर्षो की तुलना में और अधिक भव्य तरीके से आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जाए। मांग रखी गई की प्रस्तावित महोत्सव के उद्घाटन एवं समापन पर महामहिम राज्यपाल ,माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री तथा बौद्ध लामाओं को आमंत्रित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा जाए। प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण में हो रहे अतिशय विलंब पर ग्रुप के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

