विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को मिली केंद्रीय योजनाओं की जानकारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को मिली केंद्रीय योजनाओं की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को मिली केंद्रीय योजनाओं की जानकारी


नवादा, 15 जनवरी(हि .स.)।नवादा जिले के नरहट

प्रखंड के खनवा पंचायत के बाजीपुर गांव एवं पालीकला पंचायत के चैनपुरा गांव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। भारत सरकार द्वारा आई भान गाड़ी से स्लाईड द्वारा सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। प्रधानमंत्री की सारी योजनाओं को विभिन्न विभागों के द्वारा जानकारियां दी गई। डॉ सुबोध कुमार वित्तीय साक्षरता समन्वयक ने शपथ दिलाया और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या खाता, अटल पेंशन योजना, घर घर केसीसी योजना, मुद्रा ऋण,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,शिक्षा योजना इत्यादि की जानकारियां दी।

उज्ज्वला गैस के विषय में गैस कम्पनी के अधिकारी ने बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र नवादा के डा अंगद द्वारा ड्रोन दीदी के विषय में बताया एवं कृषि से संबंधित एवं ड्रोन , प्राकृति खेती, मृदा स्वास्थ्य के विषय में समझाया। नावार्ड के डी डी एम श्री सुशान्त रौशन ने भी विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जीविका के बी पी एम एवं दीदिया भी उपस्थित रहीं।

दक्षिण बिहार ग्रामीण से आये प्रबंधक ने प्रधानमंत्री की योजनाओं से लाभान्वितों को पासबुक वितरित किये। दक्षिण बिहार के लाभार्थी मुन्ना कुमार एवं सुरज कुमार ने अपनी जुवानी अपनी कहानी बताई और बैंक एवं मोदी सरकार को बधाई दी। चैनपुरा कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया धनन्जय कुमार सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम के नोडेल पदाधिकारी जयदेव कुमार एवं राजस्व अधिकारी संजीव कुमार अस्पताल के यक्षमा अधिकारी डॉ विनोद कुमार एवं अर्शद ईमाम मौजूद रहे। नमो ड्रोन चला कर उपस्थित लोगों को दिखाया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां विस्तार पूर्वक दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story