विकसित भारत रथ पहुंचा बैजानी, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
भागलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास रथ को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजानी गांव पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। साथ ही जो व्यक्ति योजनाओं से वंचित रह गए हैं उनको ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस दौरान आयुष्मान कार्ड योजना, विश्वकर्म योजना, किसान निधि योजना, उज्जवला गैस योजना से वंचित लोगों का फॉर्म भरा कर लोगों का योजना के लाभ से जोड़ा गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह भागलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में जो विकास का कार्य चल रहा है, सरकार का जो कल्पना है भारत को विश्व गुरु बनने मैं जब तक भारत का एक-एक व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता है तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन पाएगा। इसलिए सरकार द्वारा विकसित भारत यात्रा के द्वारा सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है। साथ ही इस योजना का लाभ लेने से जो व्यक्ति वंचित है उसे भी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार झा, भाजपा नेता रणवीर सिंह, बैजनाथ मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।