विकसित भारत अभियान वॉइस आफ यूथ आउट रीच कैंपेन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

विकसित भारत अभियान वॉइस आफ यूथ आउट रीच कैंपेन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत अभियान वॉइस आफ यूथ आउट रीच कैंपेन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली


भागलपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में घंटाघर चौक से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में विकसित भारत अभियान वॉइस आफ यूथ आउट रीच कैंपेन के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ जवाहर लाल, प्रति कुलपति प्रो रमेश कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने कहा कि विकसित भारत का सपना हर भारतीय का सपना है और हर भारतीय का यह कर्तव्य है कि वह भारत को विकसित बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होंने यह भी कहा कि मानव निर्माण का केंद्र विश्वविद्यालय है और मानव निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रति-कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने स्तर से राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए अपने विचारों एवं प्रयासों के द्वारा योगदान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कविता पाठक, डॉ अजीत कुमार, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे, तो वहीं विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी महाविद्यालयों के 20- 20 स्वयंसेवक सेविका दिल्ली में प्रतिभाग कर रही थी।

रैली को सफल बनाने में मुख्य रुप से चंदन कुमार, दिवाकर कुमार, शुभम कुमार, शुभम् कुमार, सांभवी कश्यप, श्रैया हरिमोम, मयंक, शिव सागर, गौतम कश्यप आदि ने योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story