वाल्मीकिनगर सांसद ने शास्त्रीनगर में गंडक नदी से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण

वाल्मीकिनगर सांसद ने शास्त्रीनगर में गंडक नदी से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
वाल्मीकिनगर सांसद ने शास्त्रीनगर में गंडक नदी से हो रहे कटाव का किया निरीक्षण


पश्चिम चंपारण(बगहा), 18 दिसम्बर(हि.स.)। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने शास्त्रीनगर में गंडक नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण सोमवार को किया। निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों को अवगत उन्होंने कराया कि हम सभी के प्रयास से मंत्री संजय झा के द्वारा यहां शास्त्रीनगर से पारसनगर तक बोल्डर से पक्का तथा स्थायी कटाव निरोधक कार्य कराने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है।जल्द ही चन्द्रमोहन ओझा कंस्ट्रक्शन के द्वारा पक्का काम शुरू कराया जायेगा,जिसे मई तक खत्म कर लिया जायेगा।

इसके साथ ही बगहा रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया और स्टेशन मास्टर से कार्य की प्रगति और जरूरतों की जानकारी ली।इसके अलावा वार्ड 24 में एक यतीमखाना में दो कमरों के निर्माण और वार्ड 14 में एक पीसीसी सड़क का उद्घाटन भी किया।मौके पर पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,जदयू नेता राकेश सिंह,अशोक पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story