लोहे की दुकान से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,शव की पहचान नहीं

WhatsApp Channel Join Now
लोहे की दुकान से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव,शव की पहचान नहीं


नवादा, 8 नवम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के सिरदला थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर बुधवार को नवाबगंज गांव के अखिलेश कुमार यादव लोहे की दुकान के अंदर से संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शव बरामद किया गया है । रोज की तरह अखिलेश अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे । बुधवार को जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के एक कोने का टीने का करकट उखड़ा हुआ है। जब नजदीक पहुंच कर देखा तो एक वक्ति वही पर मरकर गिरा पड़ा है । अखिलेश ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को पहचान के लिए थाना परिसर में रखा है । खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है । मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया गया है। शव की पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। घटना के बारे में संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story