लोडेड देशी कट्टा के साथ एक कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार
भागलपुर, 21 मार्च (हि.स.)। बीते 20 मार्च को वरीय पुलिस अधीक्षक को ललमटिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत शराब के नशे में एक युवक के द्वारा रेलवे गुमटी कुंडी टोला के पास हल्ला हंगामा करने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हल्ला हंगामा कर रहे विकास कुमार को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया तथा ब्रेथ एनालाईजर से जाँच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।
इस संबंध में ललमटिया थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मधुसूदनपुर और लोदीपुर थाना में चार मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापेमारी दल राजीव रंजन थानाध्यक्ष ललमटिया, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा