लोकसभा चुनाव को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
भागलपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)।लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के बोडा पाठक डीह के स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान लोगों से भागलपुर जिले में 26 अप्रैल को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील स्कूली बच्चों के द्वारा की की गई।
बच्चों ने गांव का भ्रमण करते हुए नारा लगाया पहले मतदान फिर जलपान आदि जागरूकता नारा लगाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सिद्दीक आलम, इसहाक, मो इरफ़ान, गौरव कुमार, मुकेश कुमार पासवान, सच्चिदानंद कुमार, बिजय कुमार सिंह, आरती कुमारी, उषा कुमारी, कुमार भारती, श्वेता कुमारी, शिल्पा कुमारी, स्वरूप मंडल, रासीद आलम, स्मृति कुमारी, कंचन कुमारी, नजमा प्रवीण, चंदा, मजहर, कमल किशोर , साक्षी कुमारी, सुमिता कोहिलया, मीणा, मधु लीका, सोनी कुमारी, कुमारी प्रति, आरती कुमारी, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।