लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक
भागलपुर , 10 अगस्त (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संगठन जिला नवगछिया की बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में जिला प्रधान कार्यालय जमुनिया में हुई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में पांचों के पांचों सीट जीतने पर प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करेगा। पार्टी गठबंधन में रहकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संगीता तिवारी ने कहा कि आज पार्टी आप कार्यकर्ताओं के बल पर नित नई ऊंचाई को छू रही है।
उन्होंने कहा की 2025 का विधानसभा चुनाव गोपालपुर विधानसभा में कोई लोजपा का कार्यकर्त्ता ही लड़ेगा। इस मौके पर प्रधान महासचिव मिथिलेश क्रांति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव, प्रभास पासवान, अमरजीत यादव, महासचिव युगल चौरसिया, संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष ललन महतो, अर्जुन शाह, निरंजन कुमार, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर, महासचिव जय नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, राज किशोर पासवान एवं जिला के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।