लूट कांड का आरोपित लूटे गए पैसों के साथ 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार
भागलपुर, 29 मई (हि.स.)। जिले के घोंघा थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास बीते 26 मई को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी श्रीराज ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि घोघा थानान्तर्गत विषहरी स्थान के पास 26 मई को भागलपुर के एक व्यक्ति के साथ तीन-चार अज्ञात अपराधियों द्वारा 5 लाख 50 रुपया लुट लिया गया था।
इस संदर्भ में घोघा थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया तथा लुटे गए रूपया की बरामगी एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर की निगरानी में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव-01 के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव-01 के नेतृत्व वाली टीम के द्वारा छापामारी करते हुए कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को लुटे गए रूपये, लुटे हुए पैसे से खरीद हुआ नया मोटरसाइकिल और नया मोबाईल (बिल सहित) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त टोटो को जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पिन्टु मंडल उर्फ पिन्टा और दो विधि विरूद्ध बालक शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टु मंडल उर्फ पिन्टा का आपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी दल में अजीत कुमार थानाध्यक्ष घोघा, कन्हैया कुमार थानाध्यक्ष रसलपुर, चन्दन कुमार थानाध्यक्ष सन्हौला थाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।