लायन्स मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए डॉ. पंकज टण्डन सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
लायन्स मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए डॉ. पंकज टण्डन सम्मानित


भागलपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। लायन्स मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए लायन्स इन्टरनेशनल की अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्षा लायन डॉ पाटी हिल का प्रशस्ति पत्र लायन्स के वर्तमान जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक के करकमलों से शिक्षाविद, समाजसेवी लायन डॉ.पंकज टण्डन को प्राप्त हुआ। वर्तमान में लायन डॉ.पंकज टण्डन कैबिनेट सचिव हैं।

उल्लेखनीय हो कि लायन डॉ. पंकज टण्डन की कार्य कुशलता, नेतृत्व क्षमता और व्यवहार कुशलता का लाभ लगातार समाज को मिल रहा है। लायनेस्टिक वर्ष 2023- 24 में डिस्ट्रिक्ट सर्विस कॉर्डिनेटर के रुप में डिस्ट्रिक्ट के 156 क्लब में से 152 क्लब की सेवा कार्य की रिपोर्टिंग अन्तरराष्ट्रीय में करवाने का श्रेय है। डिस्ट्रिक्ट के क्लब के द्वारा सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय सेवा योगदान का कार्य इनके कुशल नेतृत्व से संभव हुआ।

सम्मान मिलने पर निवर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा, उपजिलापाल लायन प्रदीप खेतान, उपजिलापाल लायन संगीता नन्दा, ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, समाज सेवी लक्षमी नारायण डोकानिया एवं गण्यमान्य ने बथाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story