लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई का पौधारोपण कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई का पौधारोपण कार्यक्रम


भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। इंसानों ने पर्यावरण को खूब सताया है, पेड़ों को कटवाया है, कारखानों की गन्दगी को नदियों में बहाया और प्रकृति के संतुलन को ऐसा बिगाड़ दिया,जिसके कारण आज हर मानव सही से सांस भी नहीं ले पा रहा। इसलिए लायन ने ठाना है कि हम हर लायन एक पौधा माँ के नाम लगायेंगे और उसकी देखभाल करेंगे। लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टीभिटी के तहत इसी कड़ी में शनिवार को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग में पड़ने वाले जमीन ग्राम में महोगनी के 35 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट सचिव लायन डॉ.पंकज टण्डन ने पौधारोपण कर की और कहा कि लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर सेवा के हर क्षेत्र में अग्रणी है। सेवा ही इस क्लब का धर्म है। लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के सदस्यों द्वारा संपूर्ण बिहार में लायन पौधारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार कर लोंगो को उत्तम स्वास्थ्य का आधार दे रहे हैं। लायन्स क्लब भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनीष कुमार बुचासिया के नेतृत्व में यह पौधारोपण का अभियान चल रहा है। कार्यक्रम का संयोजन लायन विरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं लायन प्रणव मिश्रा ने किया। इस मौके पर सचिव लायन राजेश कुमार झूनझूनवाला, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा, लायन विरेन्द्र कुमार मिश्रा, अध्यक्ष लायन मनीष कुमार बुचासिया ने पौधारोपण का कार्य किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story