लायन्स इन्टरनेशनल का हाटे बाजार मेला 28 अक्टूबर से

WhatsApp Channel Join Now
लायन्स इन्टरनेशनल का हाटे बाजार मेला 28 अक्टूबर से


भागलपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। लायन्स इन्टरनेशनल के तत्वावधान में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल की एक पहल समाज और संस्कृति की एक झलक भागलपुर के समक्ष प्रस्तुत करना है। इसके लिए हम लायन्स 28 एवं 29 अक्टूबर को सी एम एस हाई स्कूल के मैदान में एक अनूठा मेला हाटे बाजार आयोजित कर रहे हैं, जिसमें लायन्स के सेवा कार्यों की झलक जैसे शव को सुरक्षित रखने वाली मोर्च्यूरी बॉक्स सेवा, होम्योपैथिक सेवा, नेत्र जांच स मधुमेह जांच सेवा, अन्नपूर्णा भोजन सेवा, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सेवा एवं अन्य सेवा कार्य की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही साथ पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, जल- संरक्षण, नशामुक्ति, भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूकता का कार्य, समाज की सांस्कृतिक झलक सांस्कृतिक संध्या उम्दा कलाकारों के माध्यम से जिसमें भारतीय पारंपरिक संस्कृति का दिव्य दर्शन देखने को मिलेगा।

मुख्य आकर्षण कृष्ण कल्याण कलाकेन्द्र की निदेशिका श्वेता सुमन के निर्देशन में 28 अक्टूबर को यज्ञ सैनी एवं मीरा नृत्य नाटिका तथा 29 अक्टूबर को गंगा नृत्य नाटिका का मंचन होगा। हैंड क्राफ्ट वस्तु कला, महिला सशक्तिकरण जिसमें लायन्स क्लब को सिलाई- कटाई मशीन, मधुमेह जांच के लिए मधुमेह जांच किट तथा जाड़े में सेवा के लिए कम्बल प्रदान किया जाएगा।

बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल, लजीज व्यंजन एवं दीपावली के उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए बहुत कुछ जो आपके चेहरे पर मुस्कान लायेगा। इस मौके पर कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, सर्विस कॉर्डिनेटर लायन डॉ.पंकज टण्डन, लायन सरिका खेतड़ीवाल, लायन बबीता अग्रवाल, रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ, चेयरपर्सन लायन अविनाश साह, लायन शंभु भगत, लाायन हरि खेतान, लायन दीपक सिन्हा, लायन अजित जैन, श्वेता सुमन एवं अन्य लायन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story