लापता दो नाबालिग छात्राओं पर किडनी रैकेट का साया

WhatsApp Channel Join Now
लापता दो नाबालिग छात्राओं पर किडनी रैकेट का साया


भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग छात्राओं का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस रहस्यमयी गुमशुदगी में एक पुराने किडनी रैकेट कांड की एंट्री ने पुलिस और परिजन दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

बबरगंज थाना क्षेत्र से लापता हुई जिया और सोनाक्षी मिरजानहाट स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्राएं हैं। पिछले 9 दिनों से दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। इसी बीच पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। सितंबर 2025 यही स्कूल एक और छात्रा खुशी शर्मा जिसका अपहरण उसकी ही सहेली ने साजिश रचकर करवाया था, आरोप है कि खुशी को बहला-फुसलाकर भागलपुर जंक्शन लाया गया, जहां उसे एक महिला के हवाले कर दिया गया। फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और उसे यूपी ले जाकर किडनी बेचने की कोशिश की गई। इस दौरान उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह जान बचाकर खुशी पटना पहुंची और परिवार तक लौटी। अब उसी पुराने कांड की परछाईं जिया और सोनाक्षी की गुमशुदगी पर पड़ती दिख रही है।

इस मामले में पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सोहाना से पूछताछ की है। बाद में पुलिस सोहाना को बबरगंज थाना ले गई। इसी दौरान सोनाक्षी की मां रेणु देवी ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उसे धमकाया और कहा ज्यादा बोलोगी तो मार देंगे। उधर लापता छात्राओं के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

परिवार का कहना है अगर पुलिस समय पर मदद करती तो आज हमारी बेटी घर में होती। वहीं हिरासत में ली गई छात्रा के पिता प्रदीप शर्मा ने साफ कहा मेरी बेटी निर्दोष है। उसे फंसाया जा रहा है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम ने कहा हमारी छात्राएं हैं। बस सुरक्षित वापस आ जाएं। इसके लिए पूरा स्कूल प्रार्थना कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story