ललमटिया थाना को मिला भवन, एसएसपी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
ललमटिया थाना को मिला भवन, एसएसपी ने किया निरीक्षण


भागलपुर, 03 सितम्बर (हि.स.)। जिले के नवनिर्मित ललमटिया थाना भवन का एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी श्रीराज समेत कई अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने बताया कि भवन बनकर तैयार है। आने वाले दिनों में थाना भवन का उद्घाटन किया जाएगा। एसएसपी ने आगे बताया कि भवन के ऊपर पुलिस बैरक बनाए गए हैं। जहां पर महिला कांस्टेबल रह सकती हैं। उनके लिए सुरक्षा की तमाम इंतजाम है। रास्ता भी सेपरेट है।

इस भवन के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारी रह पाएंगे। इस मौके पर सिटी एसपी श्रीराज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार, भागलपुर के डीसीपी संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह एवं ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story