लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित रानीबाजार के ग्रामीणों ने किया पावर ग्रीड का घेराव

लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित रानीबाजार के ग्रामीणों ने किया पावर ग्रीड का घेराव
WhatsApp Channel Join Now
लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित रानीबाजार के ग्रामीणों ने किया पावर ग्रीड का घेराव


नवादा ,10 जून(हि. स.)। नवादा जिले के

कौआकोल प्रखण्ड में इन दिनों लचर विद्युत व्यवस्था एवं लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता अब सड़क पर आंदोलन करने को विवश हो गए हैं। सोमवार को रानीबाजार गांव के ग्रामीणों ने एक बार फिर पावर ग्रीड पहुंचकर जमकर बवाल काटा।

हालांकि पूर्व में दिए गए आश्वासन के बावजूद कोई भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई हमेशा ड्यूटी से फरार रहते हैं। जिसके कारण जानबूझकर मनमाने ढंग से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि रविवार को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सोमवार को 11 बजे दिन में विद्युत कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने को कहा था,परन्तु यहां पहुंचने पर कार्यालय में ताला लटका पाया गया। जिससे अधिकारियों से बात नहीं हो सका। ग्रामीणों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि विद्युत व्यवस्था में अपेक्षाकृत सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story