लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
भागलपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर के द्वारा मध्य विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित चार सौ साठ बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बी पी मंडल तथा प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। स्वास्थ्य शिविर बच्चों को आवश्यक दवाएं भी दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ विजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, अंजना सिन्हा, शिक्षक अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, कौशिल्या कुमारी, भारती, नीरज, मुरली कुमार, राहुल कुमार सहित सभी शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।