रौनक केडिया को न्याय दिला कर रहूंगा : अर्जित
भागलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। आत्माराम मेडिकल हॉल के मालिक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया के हत्या उपरांत मंगलवार को उनके दुकान पर भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें विश्वास दिलाया कि निश्चित तौर पर अपराधी की गिरफ्तारी होगी, आपको न्याय मिलेगा। जब तक रौनक को न्याय नहीं दिलाऊंगा मैं तब तक आराम से नहीं बैठेंगे। अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो खुद अनशन पर बैठेंगे। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। लगातार छापामारी चल रही हैं। जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपने काम से जुटी हैं बहुत जल्द हत्यारों को दबोचा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।