रेलवे लाइन में फंसा ट्रैक्टर, लाल कपड़ा से लोगों ने रूकवाया ट्रेन
नवादा 14 फरवरी(हि. स.)। नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित ओवर ब्रिज पुल के नीचे बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सद्भावना चौक स्थित ओवर ब्रिज पुल के नीचे अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर रेलवे लाइन में फंस गया और फिर उसी वक्त गया से क्यूल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन को दूर से देखते ही स्थानीय लोगों ने लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया और फिर ट्रैक्टर को काफी मशक्कत के बाद पटरी से हटाया गया। 15 मिनट के बाद ट्रेन पास हो गई।
रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के बारे में पता लगाया जा रहा है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, ओवर ब्रिज पुल के नीचे का रास्ता पूरी तरह रास्ता बंद है लेकिन यहां के लोग अवैध रूप से यहां से पार करते है। दो दिन पूर्व ही एक व्यक्ति घायल हो गया था उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। आज फिर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।