रेखा आर्य के पति के बयान को लेकर महागठबंधन का प्रदर्शन, जलाया पुतला

WhatsApp Channel Join Now
रेखा आर्य के पति के बयान को लेकर महागठबंधन का प्रदर्शन, जलाया पुतला


भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार के लड़कियों को लेकर दिए गए बयान के विरोध में गुरुवार को महागठबंधन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। स्टेशन चौक से समाहरणालय गेट तक जुलूस निकाला गया, जहां उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और उनके पति गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया गया। यह विरोध बिहार की महिलाओं और लड़कियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ किया गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने सार्वजनिक मंच से यह कहा कि बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं, जो बिहार की महिलाओं और बेटियों का घोर अपमान है।

इस बयान के सामने आने के बाद बिहार में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हालांकि बढ़ते विवाद के बीच गिरधारी लाल साहू ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बावजूद इसके, महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, महिला जिला अध्यक्ष सीमा जयसवाल, जेड हसन, वीआईपी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुश्री अपर्णा, वीआईपी पार्टी की नेत्री अपर्णा, राबिया खातून सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग किया कि गिरधारी लाल साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बिहार की महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story