रुपौली के विकास के लिए जेडीयू प्रत्याशी को विजयी बनावे : संतोष कुशवाहा

रुपौली के विकास के लिए जेडीयू प्रत्याशी को विजयी बनावे : संतोष कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
रुपौली के विकास के लिए जेडीयू प्रत्याशी को विजयी बनावे : संतोष कुशवाहा


पूर्णिया 27 जून (हि. स.) । पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर टीका पट्टी प्रखण्ड के अलग-अलग हिस्से में जनसंपर्क अभियान चलाया।

उन्होंने मतदाताओं से मिलकर एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल जी को क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर बटन दबाकर चुनाव जिताने का आग्रह किया। पूर्व सांसद कुशवाहा ने कलाधर मण्डल को शिक्षित और बेदाग छवि का बताते हुए कहा कि मण्डल जब जीतेंगे तो डबल इंजन की सरकार में रुपौली का चहुमुखी विकास होगा।

टीका पट्टी नागर टोला और धूसर टीका पट्टी में मतदाताओं से मुखातिब कुशवाहा ने कहा कि रुपौली की जनता पर यह उपचुनाव थोपा गया है जिसके लिए राजद उम्मीदवार बीमा भारती जिम्मेवार है। हमारे नेता के पीठ में खंजर भोकने वालो को भी आप जनता जनार्दन जरूर सबक सिखाएंगे ऐसी उम्मीद है। बघवा और नया नंद गोला में लोगों से मिलकर कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में बहुत लोग आपको बरगलाने आएंगे, एकजुट रहना है,वोट को बटने नही देना है और अफवाहों से दूर रहकर जेडीयू प्रत्याशी को विजयी बनाना है।हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story