राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ़ प्रभावित लोगों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Channel Join Now
राहत सामग्री नहीं मिलने पर बाढ़ प्रभावित लोगों ने किया सड़क जाम


भागलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गाँव के बाढ़ प्रभावित लोगों ने मंगलवार को सरकार के द्वारा राहत सामग्री नहीं दिए जाने पर एनएच 80 सडक मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर राजद युवा प्रदेश सचिव मो. नसीम ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या से अवगत होकर एसडीओ से दुरभाष पर बातचीत कर समस्या का निदान जल्द करने की बात कही।

मौके पर सीओ रवि कुमार और बीडीओ संजीव कुमार ने पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करते हुए सभी को बाढ़ राहत सामग्री मिलने की बात कहते हुए सड़क जाम को हटाया। इस दौरान तिलकपुर मुखिया अमित कुमार, उपमुखिया सत्यम कुमार सहित इत्यादि बाढ़ प्रभावित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story