राहत सामग्री की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने किया सडक जाम
भागलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज स्थित तिलकपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री नहीं मिलने पर शनिवार को कोलगामा के पास एन एच 80 मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर मौके पर अंचलाधिकारी रवि कुमार दल बल के साथ पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।अंचलाधिकारी ने लोगों को नाव की व्यवस्था, राहत सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए सडक जाम को हटाया।
इस दौरान ग्रामीण रामोतार मंडल एवं मुखिया अमित कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से तिलकपुर पंचायत के कई गांव जल मग्न हो गये हैं। तीन दिन बीत जाने किसी तरह का सरकारी लाभ प्रभावित लोगों को नहीं मिला है। किसी तरह से बाढ़ प्रभावित लोग जीवन यापन कर रहे हैं।
अंचलाधिकारी रवि कुमार के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को सरकारी लाभ देने का आश्वासन देने पर सड़क जाम को हटाया गया। इस दौरान बीडीओ संजीव कुमार सहित बाढ प्रभावित ग्रामीण एवं पुलिस बल मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।