राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समस्तीपुर का श्री गुरुदक्षिणा कार्यकर्म

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समस्तीपुर का श्री गुरुदक्षिणा कार्यकर्म


Bihar, 25 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समस्तीपुर का श्री गुरुदक्षिणा कार्यकर्म विद्यार्थी परिषद् कार्यालय विद्यार्थी भवन में गुरुवार को आयोजित किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह कार्यक्रम 6 उत्सवों में से एक है यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन या उसके आसपास होता है।

इस कार्यक्रम में संस्कृति उत्थान न्यास उत्तर बिहार के प्रांत संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर दयानंद मेहता ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया । अपने बौद्धिक संबोधन में डॉक्टर मेहता ने कहा कि संघ का यह गुरुदक्षिणा कार्यक्रम प्राचीन भारत की गुरु शिष्य परंपरा का ही प्रतिरूप है । इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूर्ण समर्पण भाव से भगवा ध्वज को गुरु मानते हुए पुष्प या राशि समर्पित करते हैं। भगवा ध्वज के सामने स्वयंसेवकों के इस प्रकार के समर्पण से अहं भाव की समाप्ति होती है इससे स्वयंसेवक के व्यक्तिगत जीवन में सर्वांगीण प्रगति के द्वार खुलते हैं स्वयंसेवकों के मन में राष्ट्र भाव का भी उत्कर्ष होता है। मौके पर नगर संघचालक एम के सिंह , विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story