राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक में कर्पूरी के सपनों का बिहार बनाने का संकल्प

राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक में कर्पूरी के सपनों का बिहार बनाने का संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक में कर्पूरी के सपनों का बिहार बनाने का संकल्प


नवादा, 06 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया राजेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 23 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित कर उनके सपनों का बिहार बनाने का संकल्प लिया जाएगा।

पटना कार्यालय से पार्टी के पर्यवेक्षक रफी अहमद खान उपस्थित थे। जिन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी से भारी संख्या में पटना पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में गोल बंद होकर कर्पूरी जी के सिद्धांतों को अपना कर नया बिहार बनाने को लेकर काम करने की बात कही गयी।

प्रांतीय महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा की कर्पूरी ठाकुर दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाकर बिहार के विकास में सहभागी बने थे। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कर्पूरी ठाकुर के चेले सत्ता में आते ही जमींदारों तथा राजा रजवाड़ों की तरह व्यवहार करने लगे। जिससे बिहार में कर्पूरी ठाकुर के सपने अधूरे दिख रहे हैं ।

प्रांतीय उपाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में कर्पूरी फार्मूले के आधार पर बिहार का विकास किया जाएगा। जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपार समर्थन मिलेगा। तभी बिहार का बेहतर विकास संभव है।

इस अवसर पर अजय मेहता उमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे। 100 गाड़ियों के साथ पटना पहुंचने का भी संकल्प लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story