राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक
गोपालगंज, 27 अगस्त (हि.स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की गई, जिसमें उपस्थित सभी कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अपने विभागों से संबंधित सुलहनीय वादों को अधिकाधिक चिन्हित करने एवं उसमें पक्षकारों पर नोटिस तैयार कर निर्गत करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही चिन्हित वादों में पक्षकारों के बीच प्री सिटिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अपने अपने विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर लगाने के लिए कहा गया, ताकि आम जनता के बीच जागरूकता ज्यादा से ज्यादा फैले। बैठक में श्रम अधीक्षक, वन विभाग के प्रतिनिधि, खनन विभाग के निरीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं हथुआ के प्रतिनिधि, नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।