राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूकता ऋण मुक्ति रथ रवाना
भागलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। आगामी 9 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर व्यवहार न्यायालय भागलपुर से गुरुवार को एक विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस अवसर पर एडीजे वन अरविंद कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमेश प्रसाद एवं ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार भगत ने फ्लैग ऑफ कर इस विशेष जागरूकता ऋण मुक्ति अभियान को भागलपुर के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय हो कि आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। भागलपुर में व्यवहार न्यायालय भागलपुर, अनुमंडल न्यायालय नवगछिया एवं अनुमंडल न्यायालय कहलगांव में यह आयोजन होगा।
ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार भगत ने बताया कि यह वर्ष का अंतिम लोक अदालत है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी बकायेदारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। सभी बकायेदार 9 दिसंबर से पहले संबंधित शाखाओं में जाकर इस विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। समझौता प्रस्ताव बना सकते हैं एवं 9 दिसंबर को जिले के तीनों न्यायालयों में जाकर अपने बकाये ऋण का समझौता कर ऋणमुक्त हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।