राष्ट्रीय नाट्य समारोह : चौथे दिन दर्शकों को गुदगुदाया ''जरूरत है श्रीमती की'' ने
बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा बेगूसराय के दिनकर भवन में चल रहे राष्ट्रीय नाट्य समारोह के चौथे दिन उत्तर प्रदेश के बरेली से आई नाट्य संस्था रंग प्रवाह संस्कृति समिति के कलाकारों ने नाटक ''जरूरत है श्रीमती की'' का मंचन किया। जिसके निर्देशक थे डी. प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा।
''जरूरत है श्रीमती की'' हास्य और आनंद से भरा हुआ नाटक है। जिसके प्रत्येक किरदार की बुनावट ऐसी थी कि दर्शक उन्हें देखने के बाद मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। सेठ हरिहर दास की बेटी मंदाकिनी की वजह से ही इस नाटक में हास्य आता है। सेठ हरिहर दास के यहां काम करने वाले मुनीम की नजर सेठ जी की दौलत पर टिकी रहती है। सेठ जी अपनी बेटी की शादी रायपुर वाले दोस्त सेठ दीनानाथ के इकलौते बेटे मलय कुमार से करना चाहते हैं।
लेकिन मुनीम राम एक गरीब चित्रकार मुकेश चंद्र को रायपुर वाला मलय कुमार बनाकर सेठ हरिहर दास के सामने पेश कर देता है। सेठ जी भी उसे अपने दोस्त का बेटा मान लेते हैं। क्योंकि उन्होंने उसे पहले कभी देखा ही नहीं था। नाटक में एक कवि महाशय है जो मंदाकिनी से बेहद प्यार करता है और हर समय अपनी कविताओं से उसे लुभाने की कोशिश करता रहता है। घर में एक नौकर है छटंकी लाल जो कि बहुत ही मुंहफट है।
नाटक में अत्यधिक हास्य और विकट स्थिति तब पैदा होती है, जड़ असली मलय कुमार भी वहां आ जाता है और वह भी मंदाकिनी से शादी करना चाहता है। कलाकारों के सरल अभिनय के कारण नाटक में उत्पन्न होने वाली स्थितियां और अधिक हास्य उत्पन्न करती है। जिसने प्रेक्षागृह में बैठे दर्शकों को खूब गुदगुदाया। दर्शकों की हंसी और तालियों की गूंज ने बता दिया कि नाटक अपने मकसद में कामयाब रही।
कलाकारों में मुख्य रूप से वैशाली, दुर्गा प्रसाद, ह्रदेश प्रताप सिंह, उत्तम सिंह, मोहनिस हिदायत, प्रियांशु मिश्रा एवं मानेश यादव आदि थे। मंच व्यवस्था वीरेन्द्र कुमार, प्रकाश परिकल्पना जितेन्द्र यादव, संगीत सुमोंत डे एवं विशाल तथा रूप सज्जा लक्ष्मी नारायण सरस का था। अंत में केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी अजय गुप्ता ने निर्देशक सम्मानित किया गया। मौके पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के निदेशक प्रवीण कुमार गुंजन सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।