राष्ट्रीय कार्यशाला को लेकर जागरूकता रथ रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय कार्यशाला को लेकर जागरूकता रथ रवाना


भागलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा। यह कार्यशाला 10 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यशाला को लेकर भागलपुर के उप विकास आयुक्त के कार्यालय से सोमवार को जागरूकता रथ को भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसको लेकर उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय होगा। इसमें देश भर के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस कार्यशाला में भागलपुर से भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दो प्रखंड राज्य पदाधिकारी, 10 स्थानीय जनप्रतिनिधि को भेजा जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह बहुत हर्ष की भी बात है कि देशभर के अनुभवी लोगों के द्वारा कार्यशाला में बातें रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story