राष्ट्रीय करणी सेना ने निकाली आक्रोश रैली

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय करणी सेना ने निकाली आक्रोश रैली


भागलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय करणी सेना संगठन द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

रैली में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और न्याय की मांग की, जिसकी अगुवाई करणी सेना संगठन के प्रदेश महासचिव रजनीश कुमार सिंह ने किया। राजपूत करनी सेना के बैनर तले समस्त हिन्दू समाज के लोग एक साथ दिख कर एकजुटता दिखाई। संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह और रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांग भारत सरकार से है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसपर उचित कदम उठाते हुए बगलादेशी हिंदुओं की सहायता करें तथा राजनैतिक कूटनीतिक पहल करते हुए बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर त्वरित रोक लगवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story