राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग करेगा एनएसएस टीएमबीयू का दल

WhatsApp Channel Join Now

भागलपुर , 7 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया सोमवार को क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का चयन हरियाणा में होने वाले 11 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए 6 स्वयंसेवक एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी के दल के लिए किया गया है।

इस राष्ट्रीय एकता शिविर में तीन स्वयंसेविका जिसमें संध्या प्रिया टीएनबी कॉलेज, आर्य रोली मुरारका कॉलेज और दिव्या एसएम कॉलेज की प्रतिभाग करेगी तो वही तीन स्वयंसेवक में नीतीश कुमार पीबीएस कॉलेज बांका, मोहित झा मारवाड़ी कॉलेज एवं टिंकू कुमार सबौर कॉलेज शामिल है। इस टीम का नेतृत्व एसएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर करेंगे। उल्लेखनीय हो कि यह राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जुमबेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत और भारत की सांस्कृतिक विविधता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाना है। इस चैन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वयंसेवक सेविकाओं को बधाई दिया है। बताया गया कि कुलपति के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन के कारण ही एनएसएस टीएमबीयू लगातार राष्ट्रीय फलक पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story