''राष्ट्र प्रथम'' के मूल्य को आत्मसात कर बरौनी रिफाइनरी ने की सीईआर के तहत बड़ी पहल
बेगूसराय, 16 नवम्बर (हि.स.)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के पहल और सोच से प्रेरित होकर इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत बेगूसराय जिले के एक सौ से अधिक सरकारी स्कूलों में दस हजार दोहरी डेस्क बेंच का वितरण किया गया है।
कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष ए.के. सिंह, मुख्य प्रबंधक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर) नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं रिफाइनरी के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के सकारात्मक पहल के कारण यह कार्य संभव हो पाया है। इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी अपने सीएसआर और सीईआर पहलों के माध्यम से बेगूसराय जिले के परिवर्तन में सक्रिय रूप से लगी हुई है। जिसमें बड़े पैमाने पर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के विकास के प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
यह प्रयास बेगूसराय जिला प्रशासन के परामर्श से किए गए हैं। एक बार फिर ''राष्ट्र प्रथम'' के मूल मूल्य को सबसे आगे रखते हुए इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने बेगूसराय जिले के एक सौ से अधिक सरकारी स्कूलों के शैक्षिक बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए सीईआर परियोजना के माध्यम से इन स्कूलों को दस हजार डुअल डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की योजना है। जिसकी कुल लागत करीब तीन करोड़ है, जिससे वहां पढ़ने वाले 25 हजार से अधिक छात्रों को लाभ होगा।
आर.के. झा ने भविष्य में भी बेगूसराय जिले में शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। बरौनी रिफाइनरी द्वारा सीएसआर के तहत बेगूसराय के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के संबंध में कहा कि हमने हितधारकों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया। सीएसआर और सीईआर के रूप में अपनी सामुदायिक विकास परियोजनाओं के माध्यम से बेगूसराय के स्थानीय समुदायों और लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
आर.के. झा ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर्स क्लब में इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को पत्र सौंपकर वितरण प्रक्रिया शुरू की। प्रधानाचार्यों ने इस व्यापक समर्थन के लिए रिफाइनरी प्रबंधन एवं रिफाइनरी प्रमुख को धन्यवाद दिया है। सरकारी स्कूलों में इन गरीब बच्चों को उनके दैनिक शैक्षिक प्रयासों में मदद करेगा। ढांचागत सुविधाओं में सुधार से उन छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि होगी जो इन स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी के कारण कक्षाओं में आना नहीं चाहते थे।
स्वागत संबोधन करते हुए मुख्य प्रबंधक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर) नीरज कुमार ने बेगूसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यों का अभिनंदन किया। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत शुरू की गई ''एक सौ से अधिक सरकारी स्कूलों में दस हजार दोहरी डेस्क बेंच वितरण योजना'' के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी सामाजिक कार्यों और अन्य योजनाओं के माध्यम से जिले के सर्वांगीण विकास में बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।